![]() |
| Mausam ghazal |
वो मेरे आस पास क्या आया
एक मौसम सुहावना आया
जिससे बातें तमाम करनी थी
मैं उसे देखकर चला आया
पहले तन्हाइयां चली आईं
बाद यादों का काफिला आया
उसकी फ़ितरत उसे दिखानी थी
ख़ुद को मैं आइना बना आया
आज ख़ुद से ही लड़ गया हूँ मैं
जाने कैसे ये हौसला आया
सुधीर बमोला
Hindi Poem, Hindi Ghazal, Best Shayari, कविता, गजल, साहित्य।

